वडोदरा। टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराकर सस्ते में बेचने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके 28 लाख रूपए का सामान जब्त किया है। डीसीपी पन्ना मोमाया के निर्देशानुसार पुलिस ने रात में टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह को दबोच लिया। वडोदरा में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल चोरी का नेटवर्क चल रहा था। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को पेट्रोल-डीजल की चोरी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
डीसीपी पन्ना मोमाया को दुमाड चौराहे से छाणी सर्विस रोड पर नीलकंठ ट्रैक्टर की गली में धुरव ट्रांसपोर्ट के पास प्लाॅट में टैंकर से डीजल चोरी की खुफिया जानकारी मिली थी। डीसीपी ने समा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एमबी राठौड को इसकी निगरानी रखने का आदेश दिया था। पुलिस ने आधी रात में टैंकर पर चढ़कर पाइप से डीजल निकाल रहे ड्राइवर नारायण पुत्र भगवान यादव और वैन में डिब्बा रखकर डीजल लेने आए किरीट पुत्र रमणलाल राठवा समेत कुल पांच लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्लास्टिक के 5 डिब्बों में भरे 220 लीटर डीजल, टैंकर, वैन समेत 28 लाख रूपए का सामान जब्त कर लिया है।