चिखली। तहसील के सादकपोर गांव के मंदिर में सवा सौ साल पुरानी रामजी मूर्ति तोड़ने से लोगों में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीपी फुटेज की मदद से मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश में जुट गई है। सादकपोर एवं आसपास के ग्रामीणों में मंदिर में स्थापित मूर्ति को लेकर बड़ी आस्था है। किसी अनजान व्यक्ति ने सांप्रदायिक दंगा भड़काने के इरादे से मंदिर में स्थापित मूर्ति को पत्थर से तोड़ दिया। मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। एपीएमसी के चेयरमैन किशोरभाई, सरपंच संजय समेत ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मूर्ति को खंडित करने वाला चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।
सादकपोर गांव के मंदिर में सवा सौ साल पुरानी रामजी की मूर्ति तोड़ने से लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस मौके पर पहुंची
RELATED ARTICLES