भावनगर। राजकोर्ट-भावनगर हाईवे पर हिट एंड रन की घटना सामने आई है। बेकाबू डम्पर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पप्पू कुरैशी और हासम कुरैशी बाइक पर जा रहे थे, तभी डम्पर की चपेट में आ गए। डम्पर ने बाइक सवार दोनों लोगों को 20 फीट पर सड़क पर घसीटा। हादसे में दोनों की माैत हो गई। ड्राइवर हादसे के बाद डम्पर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिहोर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है।