आहवा। गुजरात के पर्वतीय क्षेत्र सापूतारा में पहली बार नोटिफाइड एरिया द्वारा वन डे क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। सापूतारा नोटफाइड समेत छह टीमों ने हिस्सा लिया। सापूतारा के हेलिपैड ग्राउंडपर सापूतारा के चीफ ऑफिसर डॉ. चिंतन वैष्णव और हेमंत पांडे ने क्रिकेट मैच का शुभारंभ कराया। इस दौरान छह-छह ओवर के मैच खेले गए। चीफ आॅफिसर चिंतन वैष्णव ने कहा कि क्रिकट टूर्नामेंट युवकों को एक-दूसरे से जोड़ता है। आज 100 से अधिक क्रिकेट प्रेमी हेलीपैड ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहे हैं। चीफ ऑफिसर ने सापूतारा की सुंदरता को बनाए रखने पर जोर दिया।
सापूतारा हेलीपैड ग्राउंड पर पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, छह टीमों ने हिस्सा लिया
RELATED ARTICLES