अहमदाबाद। गाैतम अदाणी ने बुधवार को वाइब्रंट गुजरात ग्लोबल समिट में कहा कि अदाणी ग्रुप ग्रीन एनर्जी और रिन्युबल एनर्जी के क्षेत्र में
अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगा। इससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने आगे कहा कि समिट के पिछले संस्करण में कंपन ने 55,000 करोड़ के निवेश का वादा किया था, जिसमें 50,000 करोड़ का निवेश किया गया है। कंपनी मौजूदा समय में कच्छ में 30जीडब्ल्यू की क्षमता के साथ ग्रीन एनर्जी पार्क का निर्माण कर रही है। गौतम अदाणी ने आगे कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं और सबसे बड्ी रिन्युएबल एनर्जी ईको सिस्टम बना रहे हैं। इसमें सोलर पैनल, विन्ड, टर्बाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी, कोपर और सीमेन्ट उत्पाद शामिल हैं। बता दें, पिछले साल संपत्ति रैंकिंग में भारी उछाल के बाद गौतम अदाणी ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया था।