सूरत। एसओजी की टीम ने इच्छापोर रोड पर गायत्री एचपी पेट्रोल पंप के पास श्री सालासर लॉजिस्टिक्स एंड शॉपिंग प्रा. लि. सर्विस सेंटर की पार्किंग में अवैध रूप से चल रहे बायोडीजल पंप पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3लाख, 15 हजार रूपए का बायोडीजल और तीन टैंकर समेत कुल 54लाख, 15हजार रूपए का सामान जब्त किया है।
एसओजी के इंस्पेक्टर एपी चौधरी ने बताया की हमारी टीम पेट्रालिंग कर रही थी, तभी अवैध बायोडीजल की खुफिया जानकारी मिली। पुलिस ने इच्छापोर रोड पर श्री सालासर लॉजिस्टिक एंड शॉपिंग प्रा. लि. की पार्किंग में दबिश देकर अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बायोडीजल पंप के मैनेजर जगदीश रामेश्वरलाल साबू (निवासी- निधिवन अपार्टमेंट, उमरा) के कर्मचारी विमलेश सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह राजपूत और चंद्र प्रकाश पुत्र राधेश्याम शुक्ला (निवासी- केशवनगर, बमरोली रोड, पांडेसरा) को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक टैंकर में अवैध बायोडीजल इकट्ठा करके रखा था। एसओजी की टीम ने मौके से 3लाख, 15 हजार रूपए कीमत का 3500 लीटर बायोडीजल, 51 लाख रूपए कीमत के 3 टैंकर समेत 54 लाख, 15 हजार लाख रूपए का सामान जब्त किया है।