सूरत। उधना में रोड नं. 3 पर स्थित शंकर सिल्क मिल्स में अचानक भीषण आग लग गई। स्टेंटर मशीन में आग लगने से विकराल स्वरूण ले लिया। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू किया। आग बुझाते समय दूसरी मंजिल के पतरे से नीचे गिरे फायर ऑफिसर के हाथ-पैर में गहरी चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
उधना के रोड नं. 3 पर स्थित शंकर सिल्क मिल्स में मंगलवार को सुबह 6:00 अाग लगने का फाेन फायर विभाग को मिला था। मान दरवाजा, उधना और डुंभाल फायर स्टेशन की 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्टेंटर मशीन में लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। दमकलकर्मी पतरे पर खड़े होकर आग बुझा रहे थे। इस बीच सब फायर ऑफिसर मनोज शुक्ला दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें पुलिस वैन में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।