लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या का दौरा करके संतों के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठिा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह 11:00 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और राम जन्मभूमि का दर्शन करेंगे। इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर में सर्किट हाउस में लगी प्रदर्शनी को देखेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।