सूरत। सचिन जीआईडीसी में तलंगपोर रोड पर एक श्रमिक एटीएम मशीन में रूपए निकालने आया था। उसे रूपए निकालने में परेशानी हो रही थी, तभी दो अनजान युवक आए और मदद करने का झांसा देकर उसके अकाउंट से 67 हजार, 200 रूपए निकालकर फरार हो गए। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सचिन सचिन जीआईडीसी में तलंगपोर रोड पर स्थित वृंदावन सोसाइटी में धुरंधर पुत्र दरबारी यादव रहता और लूम्स के कारखाने में काम करता है। धुरंधर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। उसने गांव में भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता खुलवाया है। गत 24 दिसंबर को उसे रूपए की जरूरत थी। सचिन जीआईडीसी में तलंगपुर रोड पर हिताची कंपनी के एटीएम में रूपए निकालने चला गया। मशीन से रूपए नहीं निकल रहे थे। इतने में दो अनजान युवक आए और मदद करने का झांसा देकर उसके हाथ से कार्ड ले लिए। इसी बीच एक युवक ने कहा कि बाहर खड़ी साइकिल कोई उठाकर ले जा रहा है। धुरंधर साइकिल देखने के लिए एटीएम की केबिन से बाहर निकला। इसी बीच अनजान युवक उसके अकाउंट से 67 हजार, 200 रूपए निकालकर फरार हो गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद धुरंधर को अकाउंट से रूपए निकालने का पता चला। उसने सचिन जीआईडीसी थाने में दो अनजान युवकों के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।