Tuesday, April 29, 2025
Homeदक्षिण गुजरातसापूतारा में लकड़ी से भरा ट्रक कार पर पलट गया, हादसे में...

सापूतारा में लकड़ी से भरा ट्रक कार पर पलट गया, हादसे में चार की मौत

सापूतारा। डांग जिले के सापूतारा घाटमार्ग पर लकड़ी से भरा ट्रक कार पर पलट गया। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगोंे की मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार को शाम करीबन 4:00 बजे सापूतारा से शामगहान को जोड़ने वाले हाईवे पर घाटमार्ग के मोड़ पर लकड़ी से भरा ट्रक (नं. जीजे 14 एक्स 0786) अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही क्रेटा कार (नं. जीजे 18 बीएम 0701) पर पलट गया। ट्रक पलटने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें से पति-पत्नी, बेटी और अन्य एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दो जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर कार बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हादसे में रमना तालुरवर ठाकुर, अमित कुमार पुत्र पारसनाथ राजपूत उनकी पत्नी प्रियंका और 2 साल की मासूम बेटी अनाया की मौके पर ही मौत हो गई। सभी गांधीनगर के पालेज के रहने वाले थे। कार में सवार अन्य एक महिला मीराबेन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर दलपत पुत्र नारणभाई खुमाण और क्लीनर जयदीप पुत्र धीरू कोटडिया भी घायल हो गए। दोनों को सापूतारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सापूतारा के सब इंस्पेक्टर केजे निरंजन से केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments