सूरत। वेसू में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर गर्भवती बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिवारवाले जब इलाज करवाने अस्पताल ले गए तो गर्भवती होने का पता चला। नाबालिग ने खटोदरा थाने में प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। अलथाण में रहने वाले आरोपी मनीष शर्मा (20 वर्ष) और वेसू में रहने वाली 15 साल की नाबालिग के बीच प्रेम संबंध था। दोनों सात महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के अलावा दोनों तीन से चार बार मिले भी थे। इस बीच युवक ने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था। एक दिन अचानक नाबालिग के पेट में तेज दर्द होने लगा। परिवारवाले इलाज करवाने अस्पताल ले गए तो गर्भवती होने का पता चला। नाबालिग के परिवारवालों ने आरोपी मनीष शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।