सूरत। पांडेसरा पुलिस बदमाशों को पकड़ने में प्रदेशभर में सबसे आगे रही। एक साल में 102 बदमाशों को पासा के तहत गिरफ्तार करे प्रदेश की अलग-अलग जेलों में भेजा है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर, संयुक्त पुलिस आयुक्त सेक्टर-2, पुलिस उपायुक्त जोन-4 एवं सहायक पुलिस आयुक्त “एच” डिविजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने, लोगों सुरक्षा और शराब तस्करों के खिलाफ पासा की कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद पांडेसरा पुलिस ने साल 2023 के दौरान असामाजिक तत्वों और शराब की हेरा-फेरी करने वाले पुरुष और महिलाओं समेत 102 आरोपियों के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई की है। इन सभी आरोपियाें को गिरफ्तार करके गुजरात की अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। वहीं, उधना पुलिस ने एक साल 72 बदमाशों के खिलाफ कारवाई की है।