Wednesday, April 30, 2025
Homeवडोदरापांच दशक से शहर में चल रहे ग्रामीण पुलिस थाने का स्थलांतरण,...

पांच दशक से शहर में चल रहे ग्रामीण पुलिस थाने का स्थलांतरण, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी में भायली में ग्रामीण थाने का लोकार्पण किया

वडोदरा। पिछले 50 साल से वडोदरा शहर में ग्रामीण पुलिस कामकाज चल रहा था। इससे पुलिसकर्मियों को इलाके मे जाने और कार्रवाई करने में परेशानी होती थी। अंतत: भायली में 13.52 करोड़ की लागत से बने पुलिस स्टेशन भवन और पुलिस क्वार्टर का लोकार्पण किया गया। ग्रामीण पुलिस का कामकाज पिछले 50 साल से शहर में स्थित भद्र कार्यालय में चल रहा था। सबसे पहले क्राइम ब्रांच के कार्यालय में ग्रामीण पुलिस का कामकाज चलता था। इसके बाद इसका स्थलांतरण किया गया। पिछले लंबे समय से ग्रामीण पुलिस को इलाके में ले जाने की कवायद चल रही थी। शहर में थाना होने की वजह से ग्रामीणों को भी शिकायत करने में परेशानी होती थी। काफी खोजबीन के बाद भायली में ग्रामीण थाना बनाने की जगह मिली। भायली में 68460 वर्गफीट में थाने का निर्माण किया गया है। वर्ष 2020 में थाना और पुलिस आवास बनाने का काम शुरू किया गया था, जो दिसंबर 2023 में पूरा हुआ। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने नए ग्रामीण थाने और पुलिस आवास का लोकार्पण किया। भायली में ग्रामीण पुलिस ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments