राजुला। अमरेली जिले के खांभा में राज्य परिवहन निगम की बस समय पर नहीं आने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। परेशान छात्रों ने परिवहन निगम को ज्ञापन देकर रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। खांभा गांव के बच्चे सरकारी बसों से स्कूल में पढ़ने जाते हैं। बसों की लेटलतीफी से समय पर स्कूल नहीं पहंुच पाते हैं। राज्य परिवहन निगम में बार-बार शिकायत करने के बाद भी बसों के आने-जाने के समय में कोई सुधार नहीं हो रहा है। घारी, लासा, सावरकुंडला-जाफराबाद रूट की बसों का कोई समय सुनिश्चित नहीं है। राजुला-सावरकुंडला रूट की बसें बंद हैं। छात्रों ने खांभा के तहसीलदार और एसटी निगम के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बसों को समय पर चलाने की मांग की है। एसटी बसों के समय पर न आने से छात्र प्राइवेट वाहनों में स्कूल जाने काे मजबूर हैं। परिवहन निगम की बसों को नियमित न किए जाने पर छात्रों ने रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है।