अहमदाबाद। यहां के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रूपए वसूलने वाले चीफ टिकट इंस्पेक्टर को गांधीनगर एसीबी ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बेटिकट यात्रियों से रूपए वसूलने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया था। वलसाड से वडनगर जा रही ट्रेन में बेटिकट यात्रियों से 1500 रूपए रिश्वत ले रहे चीफ टिकट इंस्पेक्टर को एसीबी ने गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है। एसीबी की टीम चीफ टिकट इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए वलसाड से वडनगर जाने वाली ट्रेन में अहमदाबाद से सवार हो गई। प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना होने के बाद टिकट चेकर ने यात्रियों का टिकट चेक करना शुरू किया। एसीबी की टीम के सदस्य भी यात्रियों के बीच में बैठे थे। इसी बीच ट्रेन गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन जैसे ही गांधीनगर से रवाना हुई टिकट चेकर ने एसीबी के डीकोयर से टिकट मांगा तो उसने कहा- हमारे पास टिकट नहीं है। टिकट चेकर ने अहमदबाद से महेसाणा तक बेटिकट यात्रा करने की एवज से 1500 रूपए मांगा। ट्रेन अहमदाबाद से दो किलोमीटर आगे पहुंची थी, डीकोयर ने टीसी को 1500 रूपए दे दिया। इसी बीच ट्रेन में मौजूद एसीबी की टीम ने टिकट चेकर को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।