सूरत। पिपलोद में बालाजी नगर के पास बाइक सवार दो बदमाश मोपेड पर जा रही महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में मंगलसूत्र, सोने- चांदी के गहने, नकद और मोबाइल समेत 76,800 थे। घटना 27 दिसंबर रात 9:30 बजे की है। रांदेर रोड पर पिकनिक पार्क सोसाइटी में रहने और सब्जी का कारोबार करने वाली की पत्नी नीलमबेन फोटोवाला 27 तारीख को पिपलोद सोमेश्वर एन्क्लेव में अपने पिता के घर गई थी। रात को महिला मोपेड पर वापस लौट रही थी, तभी पिपलोद में बालाजी नगर के पास बाइक पर अाए दो बदमाश आए महिला के कंधे पर टंगे पर्स को छीनकर भाग गए। महिला के चिल्लाने के बावजूद दोनों लुटेरे बाइक से कारगिल चौक की ओर भाग गए। महिला की शिकायत के बाद उमरा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी है।