राजकोट। यहां खंडेरी के नजदीक 1195 करोड़ की लागत से निर्मित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(एम्स) के लोकार्पण का मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है। पहले इसका लोकार्पण सितंबर में होने वाला था, फिर तारीख बढा़कर दिसंबर कर दी गई, अब जनवरी में होने वाला है। 250 बेड की आईपीडी अस्पताल शुरू करने से पहले दिल्ली की मेडिकल टीम टेस्टिंग करेगी।
कलेक्टर ने बताया कि एम्स के लोकार्पण से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की टीम राजकोट आएगी। अगले सप्ताह टीम के आने की संभावना है। टीम के बिल्डिंग और यहां मौजूद उपकरणों की जांच रिपोर्ट देने के बाद 250 बेड का अस्पताल शुरू होगा। कलेक्टर ने बताया कि एम्स में 3 टावर का निर्माणकार्य चल रहा है। ए और बी बिल्डिंग में 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बिल्डिंग के निचले हिस्से में 4 ऑपरेशन थिएटर के साथ अस्पताल शुरू होगा। पहले चरण में 750 में से 250 बेड की अस्पताल को शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में 2025 तक 500 बेड के अस्पताल को शुरू किया जाएगा। एम्स की परियोजना को पूरा होने में एक साल की देरी होगी। 250 बेड के अस्पताल में एक सप्ताह में फायर की एनओसी मिल जाएगी। प्रदेश के पहले एम्स का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा। 150 पुराने अस्पताल का 100 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया गया है। एम्स के साथ इसका लोकार्पण भी होगा। कलेक्टर ने बताया कि िदल्ली की टीम की टेस्टिंग और फायर की एनओसी मिलने के बाद लोकार्पण की तारीख सुनिश्चित की जाएगी।