सूरत। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए पुलिस हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। बुधवार को कतारगाम कम्युनिटी हाॅल में पुलिस और सूरत डायमंड एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मेयर दक्षेश मावाणी, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर, हीरा व्यापारी और वराछा के जनसेवक मौजूद रहे। सूरत जिले में 1000 बच्चे थैलेसीमिया की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें हर माह खून की जरूरत पड़ती है। उनकी दिक्कत को दूर करने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू की है। साल 2023 में पुलिस 10 हजार रक्त संग्रहित कर चुकी है। इसे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सुरक्षित रखा गया है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. किशोरसेन गुप्ता भी संयोग से इस शिविर में आए थे। पुलिस लोगों के साथ मिलकर कैसे काम करती है, इसे देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश की पुलिस इस प्रकार की जनसेवा नहीं करती है।