वापी। वलसाड के पुलिस अधीक्षक डॉ. करनराज वाघेला ने गुजरात की सीमा से सटे इलाकों में अपराधों को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस की ओर से वापी के एक होटल में बाॅर्डर पुलिस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के डीजीपी की संयुक्त बैठक में एक दूसरे के सहयोग से अपराधों पर अंकुश लगाने की सूचना दी है। गुजरात में पुलिस महानिदेशक विकास सहाय और सूरत रेंज आईजीपी वाबांग झमीर के निर्देशानुसार वलसाड के पुलिस अधीक्षक डॉ. करनराज वाघेला की अध्यक्षता में पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम करने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पालघर, नासिक, दमण, सिलवास, वलसाड और डांग पुलिस के इंचार्ज और उच्चाधिकारी मौजूद रहे। सीमा पर एक दूसरे के सहयोग से काम करने पर चर्चा की गई। इस दौरान भगोड़े अपराधियों को पकड़ने की योजना भी बनाई गई। संयुक्त नाकेबंदी, कॉम्बिंग ऑपरेशन, कॉस्टल लेंडिंग पॉइंट चेक करने समेत गो तस्करी, शराब, गुटखा और ड्रस्ट की तस्करी को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों के अलावा वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सरीगाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उमरगाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कॉन्फ्रेंस में वलसाड लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी उमेश शाह ने चुनाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। वलसाड के पुलिस अधीक्षक डॉ. करनराज ने पड़ोसी राज्यों के साथ बॉर्डर पुलिस की टीम के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
गुजरात की सीमा से सटे इलाकों में बदमाशों को पकड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर काम करेगी पुलिस, एक्शन प्लान तैयार
RELATED ARTICLES