अहमदाबाद। अहमदाबाद में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। म्युनिसिपल अर्बन हेल्थ सेंटर पर 200 लोगों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शहर में नवरंगपुरा के अलावा नारणपुरा, जोधपुर के साथ थलतेज, गोता और सरखेज में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। इसमें पांच पुरुष और तीन महिलाएं हैं। तीन मरीजों की मथुरा, अमेरिका की ट्रेवल हिस्ट्री है। कुल एक्टिव 42 केस में से एक मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 41 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी ने बताया कि सभी हेल्थ सेंटर में रैपिड एंटिजन टेस्ट की सुविधा शुरू की गई है। आरटीपीसीआर टेस्ट कराने वालों के लिए एसवीपी के अलावा वीएस, एलजी और शारदाबेन अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 का अभी तक कोई केस नहीं मिला है।