कच्छ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। भुज से कार में सवार होकर 80 किलोमीटर दूर सफेद रण में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शाम को 4:00 बजे गांधीनगर से भुज एयरपोर्ट पहुचे थे। मुख्यमंत्री को भुज से हेलिकॉप्टर में धोरडो जाने का कार्यक्रम था, पर गुजसेल का हेलिकॉप्टर खराब हो गया। मुख्यमंत्री सफेद रण का कार में जी जाना पड़ा। बताया जाता है कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर नहीं आ सका।