अहमदाबाद। यहां के बोपल इलाके में शराब की पार्टी करने के बाद हवा में 7 राउंड फायरिंग करने से सनसनी फैल गई। पुलिस को देखकर पांचवी मंजिल से चौथी मंजिल की छत पर कूदने के चक्कर में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके से शराब की 24 बोतलें बरामद करके अवैध असलहा रखकर फायरिंग करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को मौके से असलहा भी मिला है, जिसका लाइसेंस नहीं है। शराब की पार्टी करने वालों में अधिकांश जमीन दलाल हैं। फायरिंग करने वाले का नाम महावीरसिंह जाडेजा बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि महावीर ने कच्छ के धमाभाई से पिस्तौल खरीदी थी। पुलिस को मौके से कारतूस के 7 खाली खोके भी मिले हैं।