हरिद्वार। मंगलवार को सुबह कड़ाके की ठंड में ईंट के भट्टे पर दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। वाकया मंगलौर इलाके के लहबोली गांव की है। मंगलवार को सुबह करीबन 7:00 बजे गांव के नजदीक ईंट के भट्ठे पर 8 मजदूर लकड़ी जलाकर हाथ सेंक रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार कच्ची ईंट से बनाई गई थी। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतकों में मुकुल पुत्र सुभाष, अंकित पुत्र धर्मपाल, बाबूराम पुत्र कालूराम, साबिर पुत्र महबूब और जग्गी पुत्र विश्वंभर, समीर पुत्र महबूब शामिल हैं। वहीं, रवि पुत्र राजकुमार और इंतजार पुत्र लतीफ घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।