धरमपुर। यहां के श्रीमद् रामचंद्र आश्रम में ध्यान और सत्संग के लिए अत्याधुनिक शैली में बनाए गए राज सभागृह का श्रीमद् राजचंद्र मिशन के संस्थापक गुरुदेव राकेशजी और बीएपीएस स्वामी नारायण संप्रदाय के महंत स्वामी महाराज ने लोकार्पण किया। श्रीमद् राजचंद्र के आमंत्रण को स्वीकार करके 91 साल के महंत स्वामी इस कार्यकम में शामिल हुए। महंत स्वामी महाराज ब्रह्मविहारी स्वामी और अन्य संतों के साथ धरमपुर आए थे। श्रीमद् राजचंद्र की 34 फीट ऊंची मूर्ति का दर्शन किए। लोकार्पण अवसर पर हरिभक्त भारी संख्या में माैजूद थे। इस अवसर पर महंत स्वामी महाराज ने कहा कि धरमपुर में देखने लायक बहुत कुछ है। हम गुरुदेव राकेशजी के प्रेम के धागे में बंधकर यहां तक चले आए हैं। श्रीमद् राजचंद्र महापुरुष थे। उनके काम को राकेशजी ने बड़ी सहजता से आगे बढ़ाया है। राकेशजी ने महंत स्वामी प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वामीजी को देखकर ऐसा लगता है कि हम सतयुग में जी रहे हैं। राज सभागृह 10 एकड़ में बना हुआ है। इसमें एक साथ 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।