अहमदाबाद। नए वैरिएंट की दहशत के बीच अहमदाबाद में कोरोना से पहली मौत सामने आई है। मंगलवार को दरियापुर में कोरोना से 82 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई। प्राइवेट अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था। अहमदाबाद में नौ माह बाद कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। 23 मार्च 2023 को 13 साल के बच्चे की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद 26 दिसंबर को 82 साल की महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। गुजरात में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद के सिविल और सोला सिविल अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। कोरोना से माैत का मामला सामने आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम और राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। सोला सिविल अस्पताल में कोरोना के लिए 25 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा सूरत, राजकोट, वडोदरा के सिविल अस्पताल में कोरोना के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं। कोरोना के नए वैरियंट से लोगों में दहशत फैली हुई है। अहमदाबाद में कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।