धरमपुर। पीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के महंत स्वामी महाराज मंगलवार को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक धरमपुर के स्वामी नारायण मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करेंगे। स्वामी महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए दक्षिण गुजरात में हरिभक्त काफी उत्साहित हैं। स्वामी महाराज बायपास रोड पर स्थित स्वामी नारायण मंदिर में प्रार्थना करने के बाद विशाल मैदान में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 25 हजार से अधिक हरिभक्तों के आने की उम्मीद है। बताया जाता है कि धरमपुरा की महारानी कुशल कुंवारबा भगवान स्वामी नारायण की परम भक्त थी। रानी के आमंत्रण पर भगवान स्वामी नारायण 21 दिनों तक धरमपुरा में ठहरे हुए थे। बीएपीएस की गुरुपरंपरा के अनुसार गुणातीतानंद स्वामी, भगतजी महाराज, प्रमुख स्वामी और महंत स्वामी भी कई बार धरमपुर आ चुके हैं।