अहमदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात दौरे पर थे। अमित शाह अहमदाबाद में तीन और कलाेल में दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर फेरीवालों के स्नेह मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में फेरीवालों का धंधा बंद हो गया था। उन्हें फिर से पटरी पर लाने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। हॉकर्स और फेरीवालों को क्रमश: 10, 20 और 50 हजार रूपए का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है। इनके गारंटर प्रधानमंत्री मोदी हैं। कोरोना के संकटकाल में हमने वैक्सीन बनाकर देश के 140 करोड़ लोगों को महामारी से बचाने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होने का दावा किया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में अहमदाबाद शहर देश में पहले नंबर पर है। शहर में 1.55 लाख फेरीवालों और छोटे व्यापारियों के लोन की अर्जी मंजूर की गई है। इसमें से 1.48 लाख लोगों को 186.68 करोड़ रूपए चुकाए जा चुके हैं। समय पर लोन की भरपाई करने से लाभार्थियों को 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी का फायदा मिलता है। लोन की अर्जी करने वालों में 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। देश में 40 लाख से अधिक फेरीवाले डिजिटल पेमेंट से जुड़े हुए हैं। गुजरात में करीबन 6 लाख लोगों को 700 करोड़ से अधिक का लोन दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अलावा जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमार, जननी सुरक्षा योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य को मुहैया कराने की अनेक सरकारी योजनाएं अमल में लाई गई हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कलाेल में तालाब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बोरीसणा रोड पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शाह ने कहा कि अहमदाबाद में 4600 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सरदार पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव तैयार हेा रहा है। इसमें साल 2036 में ओलिम्पिक खेला जाएगा।