लखनऊ। आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए शराब की बिक्री के समय में छूट दी है। नए आदेश के अनुसार शराब के ठेके रात 11:00 बजे खुले रहेंगे और शराब की बिक्री की जा सकेगी। आबकारी आयुक्त सेंथियल पांडियन सी की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि क्रिसमय पर शराब की बिक्री का समय सुबह 10:00 से रात 11:0 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार थर्टी फर्स्ट पर भी इसी समय पर शराब बेचने की छूट रहेगी। आबकारी आयुक्त के आदेश की नकल सभी जिला अधिकारियों और संबंधित विभागों को भेज दी गई है। क्रिसमय और नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैनात है।
