सूरत। महिधरपुरा काजी की बाड़ी में युवक मंडल की ओर से पौराणिक आशापुरी हनुमान मंदिर की 150 सालगिरह का भव्य आयोजन किया गया था। परजियावणकर समाज के प्रचार मंत्री नरेश मूलजी परमार ने बताया कि इस दौरान महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। 3000 से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद लिया। पुजारी अजय महाराज की ओर से मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया था। यज्ञ के बाद हनुमान जी की महाआरती की गई। इस दौरान भारी संख्या में भक्त मौजूद थे।