अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे। एयरपोर्ट, वंदे भारत समेत 3 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात वहां की जनता को देंगे। इसके साथ ही वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानंत्री मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वंदे भारत समेत दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया था। उन्होंने इस दौरान नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का जायजा भी लिया था। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। उनके कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। सरयू नदी के तट पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।