सूरत। चौर्यासी तहसील में भटलाई गांव के सरकारी स्कूल में अदाणी फाउंडेशन, हजीरा की ओर चलाए जा रहे उत्थान प्रोजेक्ट के तहत छात्रों के साथ राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। छात्रों ने दिवाली वैकेशन में गणित पर बनाई कृतियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी, अदाणी हजीरा पोर्ट के सीईओ समेत महानुभाव मौजूद रहे। सूरत जिला पंचायत की ओर से 22 दिसंबर को गणित दिवस पर भटलाई गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को गणित का महत्व समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गणित मेले में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए।