अहमदाबाद। गांधीनगर के लवाड में स्थित राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे। इस दौरान 414 छात्रों को डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन समेत डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में मौजूद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सीमाओं के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप फेक को आने वालों दिनों की सबसे बड़ी चुनौती बताया। विदेश मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सुरक्षा यूनिवर्सिटी द्वारा पुलिस फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्वों से आंतिरक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होना चाहिए। रक्षा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एनएसजी के दो कमांडो समेत 12 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया। दीक्षांत समारोह में वाइस चांसलर डाॅ. विमल पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल समेत महानुभाव मौजूद रहे।