वडोदरा। मालगाड़ियों के आवागमन के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। इसे उत्तर प्रदेश के दादरी से मुंबई के जवाहरनगर नेहरू पोर्ट तक बनाया जाएगा। वडोदरा जोन में काम की प्रगति की जानकारी देते हुए डेडिकेटड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएल चौधरी ने बताया कि वडोदरा के मकरपुरा से दक्षिण गुजरात के गोलवाड तक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। इस रूट पर पहले डीजल इंजन का ट्रायल किया गया था। शनिवार को इसी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। वडोदरा में मकरपुरा अप लाइन में इंडियन रेमलवे के ट्रैक से इसे जोड़ना अभी बाकी है। वहीं, अहमदाबाद के मकरपुरा से आणंद तक का काम 2024 में पूरा होगा।