कौशांबी। शनिवार को सुबह कोहरे की धुंध में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटोचालक समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए। वायका पिपरी क्षेत्र के चायल कस्बे के नईम मियां मोहल्ले का बताया जा रहा है। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और सभी को अस्पताल पहुंचाए। ऑटोचालक संतलाल शनिवार को सुबह करीबन 12 से अधिक श्रमिकों को बैठाकर प्रयागराज आ रहा था, तभी रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।