अहमदाबाद। गुजरात में न्यूड कॉल करके लोगों को ठगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। न्यूड कॉल पर प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी का बड़ा बयान सामने आया है। संघवी ने कहा ऐसे फोन आने पर डरें नहीं, तुरंत पुलिस को बताएं। लोगों को डर से आत्महत्या करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मदद न मिले को हमारे कार्यालय पर फोन करें। गृह राज्यमंत्री संघवी ने अहमदाबाद में आयोजित ग्रेजुएशन डे में युवकों को सलाह देते हुए कहा कि नशे से दूर रहें। आज की संकल्प लें कि कोई भी नशा नहीं करेंगे। आप का भविष्य बर्बाद न हो इसका ध्यान रखना। सपने देखो और उसे साकार करो। मंजिल दूर होने पर भी डगमगाएं नहीं। मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलेगी।