अहमदाबाद। पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने थर्टी फर्स्ट पर शराब पीने वालों पर सख्ती बरतने के लिए अनोखा आदेश जारी किया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को प्रति केस 200 रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। कमिश्नर के आदेश को लेकर पुलिस बेड़े में खूब चर्चा हो रही है। अब देखना यह है कि पुलिस शराबियों को पकड़कर 200 रूपए न इनाम लेती है या फिर न पकड़ने के लिए हजारों रूपए रिश्वत? 31 दिसंबर को शराबियों पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस अनेक योजनाएं बनाती है। इसके बावजूद शराब की पार्टियाें और ड्रिंक और ड्राइव के केस दर्ज होते हैं। एेसे में पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने एक नई पहल की है। इमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यह कदम सराहनीय है। उच्च पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस कमिश्नर के इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है।