सूरत। गोडादरा में चार दिन पहले एक दुकान में 3लाख, 50 हजार रूपए की चोरी हुई थी। इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शातिर चोर रूपए बैग में भरकर गांव भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने दबोच लिया।
गोडादरा के पटेल नगर में स्थित साईं ऑटो बॉडी पार्ट्स एंड वेल्डिंग दुकान में 19 दिसंबर को 3लाख, 50 हजार रूपए की चोरी हुई थी। गोडादरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए केस दर्ज करे सीसीटीवी कैमरे और ह्यूमन सोर्सेस से जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि दुकान में चोरी करने वाला शातिर बदमाश रूपए बैग में भरकर गांव भागने की फिराक में है। पुलिस ने गोडादरा-डिंडोली रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से राकेश पुत्र कृपाशंकर मौर्य(निवासी- पटेल नगर) को गिरफ्तार कर लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 3 लाख, 15 हजार रूपए नकद मिले हैं। शातिर चोर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है। दुकान में चोरी करने के बाद गांव भागने की फिराक में था। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।