सूरत। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए लिंबायत से मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें मोबाइल चोरी की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। इसी बीच टेक्निकल सर्विलांस से महाराष्ट्र के नंदूरबार से चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले जाकिर आरिफ भिस्ती को गिरफ्तार किया है। जाकिर से पूछताछ करके मोबाइल चुराकर बेचने वाले आरोपी जाबिर सत्तार शेख (निवासी- लिंबायत) को भी गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया है, इसकी कीमत 15 हजार रूपए है। जाबिर सत्तार शेख ने पूछताछ में बताया कि वह मौज-मस्ती करने के लिए मोबाइल की चोरी करता था। क्राइम ब्रांच ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
उधर, पांडेसरा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम गश्त लगा रही थी, तभी एएसआई रोहित और हेड कांस्टेबल कानजी को खुफिया जानकारी मिली कि मिलन बिंदु के पास स्थित ज्योति नगर सोसाइटी से मोटर साइकिल चुराने वाला आरोपी डी-मार्ट के पास खड़ा है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। बाइक चुराने वाले का नाम राकेश पुत्र बहादुर सिंह कवियार है, वह राजस्थान का मूल निवासी है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।