गोरखपुर। यहां के सिकरीगंज में यूएस एकेडमी ढेबरा बाजार की स्कूल बस शुक्रवार को सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 30 छात्र-छात्राएं सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार सिकरीगंज में सईद बाबा मजार के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सिकरीगंज व उरुवां के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।