अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 1 मई से दो दिनों तक गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी डीसा, हिम्मतनगर, आणंद, वढवाण, जूनागढ़, जामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 1 मई को डीसा और हिम्मतनगर में रैली को संबोधित करेंगे। डीसा और हिम्मतनगर में विशाल सभा के आयोजन की तैयारी की गई है। हिम्मतनगर में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में विशाल मंडप तैयार किया गया है। इस सभा में एक लाख से अधिक लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है। हिम्मतनगर में होने वाली सभा में साबरकांठा, अरावली के अलावा महेसाणा और अहमदाबाद के लोग भी मौजूद रहेंगे। दूसरे दिन 2 मई को आणंद के शास्त्री मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। दूसरी सभा वढवाण में होगी। इसके बाद जूनागढ़ और जामनगर में रैली करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
क्षत्रिय समाज ने मोदी के कार्यक्रम में विरोध न करने की अपील की

राजकोट के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षत्रिय समाज रुपाला के खिलाफ आंदोलन चला रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात आने से पहले गुजरात राज्य क्षत्रिय राजपूत समाज ने पत्र लिखकर विरोध न करने की अपील की है। पत्र में शांति और अनुसाशन में रहकर आंदोलन करने का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कोर कमेटी में हुई चर्चा के अनुसार देशभर में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आज जनता का किसी का भी विरोध नहीं करना है। क्षत्रिय समाज से अपील है कि प्रधानमंत्री की मोदी की सभाओं, रैलियों और कार्यक्रम जैसे स्थलों पर विरोध से दूर रहें।