भरूच। उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महिला शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष परेश मेवाडा, इशा मेवाडा, वैशालीबेन चंदेल, नीताबेन साकवाला, अमिताबेन राणा, सोनल राणा, हेमलता समेत पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।