सूरत। चैत्र नवरात्रि के अंत में रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। इसके कुछ ही दिन बाद महावीर जयंती है। रामनवमी और महावीर जयंती पर नगर निगम द्वारा संचालित सभी कत्लखाने बंद रहेंगे।
नगर निगम की ओर से जारी एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि स्थायी समिति के प्रस्ताव क्रमांक 261, दिनांक 20/02/ 1976 के अनुसार सूरत नगर निगम के सभी कत्लखाने हर साल की तरह इस साल भी राम नवमी और महावीर जयंती के दिन बंद रहेंगे।
बता दें, बुधवार, 17 अप्रैल को रामनवमी और रविवार, 21 अप्रैल को महावीर जयंती का त्योहार है। इस दिन सलाबतपुरा और रांदेर के सभी कत्लखाने बंद रहेंगे। मटन-बीफ बेचने वाले सभी लाइसेंस धारक ध्यान दें। नगर निगम के आदेश की अनदेखी करने वालों के खिलाफ बीपीएमसी और बॉम्बे पुलिस एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।