अहमदाबाद। राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने विवादों के बीच आशापुरा माताजी मंदिर में चुनरी चढ़ाकर चुनाव प्रचार शुरू किया। रूपाला ने शुक्रवार को सुबह मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
रूपाला के बयान से क्षत्रिय समाज नाराज है और प्रदेशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। वहीं, केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सा लेने के बाद वापस आए रूपाला ने गांधीनगर में भाजपा महामंत्री रत्नाकर के साथ बैठक की। सूत्रों का कहना है कि राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला को किसी भी हाल में बदला नहीं जाएगा। भाजपा हाईकमांड क्षत्रिय समाज के आगे झुकने को तैयार नहीं है। भाजपा ने रूपाला को चुनाव प्रचार करने की मंजूरी दे दी है।