नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। गुरुवार को केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड की अवधि खत्म हो गई थी। ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश करके 7 दिन के और रिमांड की मांग की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है।
केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि ये केस दो साल से चल रहा है। अगस्त 2022 में सीबीआई का केस फाइल हुआ था। किसी भी अदालत ने मुझे दोषी नहीं माना है, इसके बावजूद मुझे गिरफ्तार किया गया है। मेरा नाम केवल चार लोगों के बयान में आया है। जिन लोगों ने बयान दिए हैं, उनसे जबरन मेरा नाम बुलवाया गया है। केजरीवाल का बयान सुनने के बाद जज ने कहा आप लिखित में अपना बयान दीजिए। केजरीवाल ने कहा कि ईडी गुमराह कर रही है और ऐसी छवि बना रही है कि आप एक भ्रष्ट पार्टी है।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट में माैजूद थी। इसके अलावा दिल्ली के 4 कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राज कुमार आनंद भी मौजूद रहे। पत्नी सुनीता ने कल कहा था कि केजरीवाल कोर्ट में शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करने वाले हैं। सबकी नजर केजरीवाल पर ही थी कि ऐसा कौन सा खुलासा होने वाला है।