वापी। वापी के चणोद में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्टूडियो मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार करके लैपटॉप, लेमीनेशन मशीन, प्रिंटर, स्केनर, कैमरा, फिंगरप्रिंट स्केनर समेत 92,450 रुपए का सामान जब्त किया है।
वापी की डुंगरा पुलिस ने बताया कि चणोद में तीन रास्ते के पास श्रीराम स्टूडियो में फर्जी आधार कार्ड बनाने की खुफिया जानकारी मिली थी। स्टूडियो मालिक बिना किसी प्रूफ के आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड और पैन कार्ड 600 रुपए में बनाकर देता था। पुलिस ने स्टूडियो मालिक मनीष पुत्र रामलाल सेन, अब्दुल्ला मोहम्मद समीम खान और कालीचरण सामल को गिरफ्तार करके स्टूडियो से लैपटॉप समेत सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्जी आधार, इलेक्शन और पैन कार्ड 600 रुपए में बनाते थे, पुलिस ने स्टूडियो मालिक समेत 3 को गिरफ्तार किया
RELATED ARTICLES