जयपुर। होली से पहले जयपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में माता-पिता और उनके 3 बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसा गुरुवार को सुबह 7:30 बजे हुआ। चाय-नाश्ता बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है। हादसे में राजेश, उसकी पत्नी रूबी, बच्चे ईशु, दिलखुश और खुशमानी की झुलसने से मौत हो गई। हादसे का शिकार परिवार बिहार के मधुबनी का मूल निवासी था और यहां किराए के मकान में रह रहा था। राजेश एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। राजेश परिवार को लेकर एक दिन पहले ही बिहार से आया था।