काबुल। सीमा पर पाकिस्तान के साथ चल रही सैन्य झड़पों के बीच अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को खुलेआम धमकी दी है। अफगानिस्तान के पंजशीर के तालिबार कमांडर अब्दुल हमीद खुरासानी ने कहा कि पाकिस्तान हमसे पंगा लेगा तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। उसकी हार निश्चित है। हमने रूस और अमेरिका के साथ लंबी लड़ाई लड़ी है। ये दोनों देश दुनिया के सुपर पावर कहलाते हैं। हमने उन्हें धूल चटा दी, तो पाकिस्तान की क्या हैसियत है?
खुरासानी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना को हमारा संदेश है। आसिम मुनीर, आसिफ जरदारी, शाहबाज शरीफ सुन लें, अफगानों ने रूस, ब्रिटेन और अमेरिका को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है। तालिबान लड़ाके और टीटीपी मिलकर पाकिस्तान की धर्म विरोधी सेना से लड़ेंगे और उसे हराएंगे।
बता दें, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मंत्री जन अचकजाई के बयान पर खुरासानी भड़के हुए हैं। अचकजाई ने कहा था कि यदि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ता है, तो अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमला किया जाएगा और उन्हें जीत लिया जाएगा।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान लड़ाकों ने सीमा पर पाकिस्तानी सेना की एक पोस्ट को ध्वस्त कर दिया था।
तालिबान की धमकी: हमने रूस और अमेरिका को धूल चटा दी, तो पाकिस्तान की क्या हैसियत है
RELATED ARTICLES