नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक इवेंट (CNN-NEWS18 राइजिंग इंडिया) में कहा कि उनकी सरकार पिछले 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर रही है और तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन की योजना भी बना रही है। पीएम ने कहा कि विपक्ष ने मोदी को 10वीं गाली दी है। मुझे औरंगजेब कहकर बुलाया है।
पीएम मोदी ने इवेंट में आत्मनिर्भर भारत पर बात की। उन्होंने कहा कि सभी की निगाहें देश के पर विकास पर टिकी हुई हैं। पिछले 10 साल में 25 करोड् लोग गरीबी से बाहर आए हैं। हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गए हैं। यह सब कुछ आसानी से नहीं हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को उंचाइयों पर ले जाने वाला पायलट बनेगा, अगले पांच सालों में और भी तेजी से विकास होने वाला है।
पीएम मोदी ने सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देने पर पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता बल्कि सबक सिखाता है। भारत को आतंकवाद और हिंसा की आग में झोंकने वाले की क्या हालत है आज पूरी दुनिया देख रही है।