कानपुर। सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशी कभी-कभी आपस में टकरा जाते हैं। सड़क पर दो साड़ों के लड़ने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो कानपुर देहात का बताया जाता है। सड़क पर लड़े रहे सांड़ों का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग अब इस पर चुटकी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये भाजपा और समाजवादी पार्टी की लड़ाई है।
मंगलवार को सुबह अकबरपुर रूरा रोड पर तिंगाई गांव के पास से अावारा मवेशियों का झुंड जा रहा था। इसी बीच दो सांड़ अापस में भिड़ गए। साड़ों की लड़ाई से काफी देर तक सड़क पर अावागमन बंद हो गया। साड़ों की लड़ाई देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई।