जामनगर। वकील हारून पलेजा की खुलेआम हत्या करने वाले सायचा गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हैं। आरोपियाें पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने उनकी अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक की देखरेख में बेडी में मेगा डिमोलिशन शुरू किया गया। पुलिस ने सायचा गिरोह की 6 संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। इससे पहले गिरोह के तीन बंगलों को नेस्तनाबूद किया गया था। सोमवार को सरकारी जमीन पर बने मकानों को गिराकर 55 हजार वर्गफीट जमीन को खाली कराया।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस अधीक्षक को जामनगर में असामाजिक तत्वों को जड़ से खत्म करने का आदेश दिया है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू वकील हत्याकांड को लेकर एक्शन में हैं। गैंगवाॅर को खत्म करने के लिए सोमवार को सुबह से ही बेड़ी में मेगा डिमोलशन शुरू किया है। सायचा गिरोह के खिलाफ बी-डिवीजन में लैंड ग्रेबिंग एक्ट के तहत दो शिकायतें दर्ज हैं। सोमवार को बेडी इलाके में कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई। जामनगर महानगर पालिका के अतिक्रमण विभाग की ओर से डिमोलिशन की कार्रवाई की गई।
ये है पूरा मामला: शिक्षिका को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था
जामनगर के पंचवटी इलाके में रहने वाली शिक्षिका को सायचा गिरोह के बदमाशों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था। बी-डिवीजन थाने में सायचा गिरोह के दो बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था। इसके बाद पूरा मामला कोर्ट में पहुंच गया था। अदालत में जमानत याचिका की सुनवाई हो रही थी। इसी बीच बदमाशों में शिक्षिका के भाई और केस लड़ने वाले वकील हारुन पलेजा को जान से मारने की धमकी दी थी। वकील ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया तो सायचा गिरोह के बदमाशों ने खुलेआम उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने वकील हत्याकांड में सायचा गिरोह के 15 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हत्याकांड के बाद से गिरोह के सभी बदमाश फरार हैं। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की खोजबीन कर रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने से पहले उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।